गऊ मैय्या के जयकारों से गूंज उठा गऊ धाम

माता मनसा देवी गोधाम में हजारों श्रद्धालुओं ने की गौमाता की पूजा
पंचकूला । श्री माता मनसा देवी गोधाम में गोपाष्टमी के अवसर पर हजारों लोगों ने गौ माता का पूजन किया गया। सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। रात का हजारों श्रद्धालु गौमाता की पूजा के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गायों को चारा, गुड़ खिलाया। लोग घरों से रोटियां बनाकर लाए। पंडितों द्वारा गणमान्य लोगों से पूजन भी करवाया गया। कई वीआइपी भी अपनी प्राइवेट गाड़ियों में गऊ मैय्या को मनाने के लिए पहुंचे।
पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से आयोजित गोपाष्टमी में ट्रस्ट के प्रधान और पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, चेयरमैन संजीव गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल, उपप्रधान केवल गर्ग, भूपिंद्र गोयल, कुसुम कुमार गुप्ता सहित सभी ट्रस्टियों ने भी गौ माता का पूजन किया। इसके बाद गऊओं को प्रसाद, गुड़, आटा, चारा खिलाया। कुलभूषण गोयल ने कहा कि गोपाष्टमी ब्रज में संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है। गायों की रक्षा करने के कारण भगवान श्री कृष्ण जी का अति प्रिय नाम गोविन्द पड़ा। कार्तिक, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा से सप्तमी तक गो-गोप-गोपियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को धारण किया था। 8वें दिन इन्द्र अहंकार रहित होकर भगवान की शरण में आये। कामधेनु ने श्रीकृष्ण का अभिषेक किया और उसी दिन से इनका नाम गोविन्द पड़ा। इसी समय से अष्टमी को गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाने लगा, जो कि अब तक चला आ रहा है। इस अवसर पर हरगोबिंद गोयल, सतपाल सिंगला, भूपिंद्र गोयल, मिठुन लाल, हरीश गोयल, सतीश सिंगला, अशोक गर्ग, सुरेंद्र बंसल, वेद प्रकाश गर्ग, अशोक गर्ग, दीपक बंसल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.