गरीब और आमजन की हितैषी है केंद्र व राज्य सरकार: कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पंचायत भवन में निकाला अनसूचित जाति के किसानों के लिए 54 ट्रैक्टरों का ड्रा
पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति के किसानों को दिए जाएंगे 660 ट्रैक्टर
भिवानी। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब व आमजन की हितैषी है। सरकार अनुसूचित जाति व गरीब लोगों को उनका हक दे रही हंै। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के 660 किसानों के ट्रैक्टर निकाले जा रहे हैं, जिन पर करीब 20 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। कृषि मंत्री श्री दलाल सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में टै्रक्टरों का ड्रा निकालने के दौरान किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संसद के समक्ष माथा टेककर कहा था कि उनकी सरकार गरीब व्यक्ति के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजना लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेषकर अत्यंत गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाया जा रहा है। गरीब लोगों के चिरायू कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे वे पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क ईलाज ले सकते हैं। इससे गरीब को बड़ी ही राहत की सांस मिली है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग का बजट बढ़ाया गया है। प्रदेश में 1200 करोड़ रुपए जलभराव की समस्या के समाधान के लिए मंजूर किए गए हैं। प्रदेश में 25 हजार एकड़ कृषि योग्य भूमि का सेम से निजात दिलाई गई और अब मौजूदा वित्त वर्ष में 50 हजार एकड़ सेमग्रस्त भूमि को कृषि योग्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड शुरु किए गए हैं ताकि गरीब आदमी एक लाख 60 हजार रुपए का ऋण बिना किसी सिक्योरिटी के ले सके। उन्होंने कहा कि पशुओं के उपचार के लिए 200 एंबूलेंस गाडिय़ां चलाई जाएंगी, जिनको 112 की तरह ही नंबर जारी किया जाएगा। पशुपालक द्वारा फोन करते हुए एंबूलेंस मौके पर जाएगी और पशु का उपचार करेगी। इसका सारा रिकार्ड मुख्यालय स्तर पर दर्ज होगा। कार्यक्रम के दौरान आन लाइन सिस्टम से 54 ड्रा निकाले गए। कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन ट्रैक्टरों से छोटी ज्योत वाले किसान अपना और कार्य भी कर सकते हैं। कार्यक्रम में कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ ने ड्रा की ऑन लाईन प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एडीसी के लिंक ऑफिसर एवं सीईओ जिला परिषद मनोज दलाल, जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक, भाजपा जिला प्रधान शंकर धूपड़ व महामंत्री हर्षवर्धन मान, राजबाला श्योराण, मुकेश पहाड़ी, जिला परिषद सदस्य रविंद्र मंढोली, जिला बागवानी अधिकारी डॉ. देवीलाल, डीएफओ सिकंदर सांगवान, एसडीओ सतबीर शर्मा, डॉ. संजय मेचू, डॉ. मुरारी लाल, डॉ. बलबीर सिंह, जगराम निगाना, अशोक दुल्हेड़ी, विरेंद्र लांबा, क्रेसर यूनियन के प्रधान कृष्ण मलिक सहित जिलाभर से पंजीकृत अनुसूचित किसान व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.