गाँव चांग में सम्मान एक प्रयास समिति द्वारा किया 6 गाँवों का 8वां रक्तदान शिविर एवं विशिष्ट सम्मान समारोह

भिवानी । आज रविवार को सम्मान एक प्रयास समिति के महासचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि 8वां रक्तदान शिविर एवं द्वितीय विशिष्ट सम्मान समारोह का आयोजन 6 गाँव (सैय, सीसर, चांग, मिताथल, गुजरानी और ढाणी हरसुख) की 7 पंचायतों का गाँव चांग की जांगड़ा धर्मशाला में सम्मान एक प्रयास समिति के अध्यक्ष डा. राजेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया I रक्तदान शिविर एवं विशिष्ट सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप अग्रवाल एस डी एम भिवानी द्वारा रक्तदाताओं को बेज लगाकर व विभिन्न गाँवों के विशिष्ट सदस्यों को सम्मानित कर किया गया I
डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि आज के शिविर में 85 से ज्यादा यूनिट रक्तदान विभिन्न रक्तदाताओं ने की जो समाज को नवजीवन देने के लिए अनेक बहन-भाइयों ने रक्तदान करके इसे सफल बनाया है। उन्होंने कहा की रक्तदाता ईश्वर का प्रतिरूप है जो जीवन से लड़ते प्रत्येक रोगी के लिए जीवनदान या जीवन का वरदान बनकर उन्हें पुनर्जीवित करते है। बुजुर्ग महिला-पुरुष को समिति सम्मानित करके उनका आभार तो व्यक्त कर ही रही है इसके साथ-साथ ही समिति के सदस्य स्वयं को भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। दिव्यांग स्वाभिमान पूर्वक जीवन जीने का जो सबक यह समाज को देते हैं वास्तव में ये उन लोगों में प्राण फूंकते हैं जो स्वस्थ होने के बावजूद भी शिकायतें करते हैं, इसलिए समाज में ये सब इस तरह के सम्मान के पात्र हैं, क्योंकि समाज इनका ऋणी है I विभिन्न स्थानों से आए सभी पात्र बुजुर्गों खिलाड़ियों और दिव्यांगजनों वह मौजूद सम्मानित व्यक्तियों का समिति द्वारा मोमेंटो और शाल देकर व पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। इस समिति द्वारा गांव से डाटा देने वाले शुभचिंतकों का भी पगड़ी और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। पितरहीन बच्चों को स्टेशनरी भी वितरित की गई।
इस अवसर पर सम्मान एक प्रयास समिति के अध्यक्ष डा. राजेश कुमार, उपप्रधान डा. नवनीत सिंह ढांडा, महासचिव प्रदीप कुमार, सयुक्त सचिव अनिल कुमार परमार, कोषाध्यक्ष प्रोफेसर अजीत कुमार, सरपंच बीरू छोटी चांग, सरपंच देवेंद्र कालड़ा चांग, अनिल गैस वाला, संतलाल जांगड़ा, मुकेश सभरवाल, ऋषि पंच, बिरजलाल रंगा, , पूर्व सरपंच जोगेंदर, नीलम मेहता, इन्दू परमार, रिवाड़ी से जगदीश नम्बरदार, सूबेदार रघुनाथ , पूर्व सरपंच रणबीर परमार छोटी चांग, ढाणी हरसुख से सतबीर, गुजरानी से मोहम्मद, सुरेश कुमार, सुमेर कुमार, मिताथल से रामस्वरूप फोजी, नरेंद्र, सीसर से पारश नम्बरदार, जयहिंद, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.