गांवों में रात को ठीकरी पहरा लगाने के आदेश
करनाल । करनाल जिले में बढ़ रही चोरी की वारदात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रात को ठीकरा पहरा लगाने के आदेश दिए हैं। जिलाधीश विनय प्रताप सिंह ने यह आदेश पुलिस अधीक्षक के आग्रह पर जारी किया है। ठीकरी पहरा लगवाने की जिम्मेदारी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी और ग्राम पंचायत की होगी। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को आदेश की सूचना दी गई है।