गांव फरल की डेरा कंबोज वाली सडक़ पर बने गड्ढे ही गड्ढे
वाहन चालक हो रहे हैं चोटिल
कैथल। गांव फरल से डेरा कंबोज व कैथल रोड पर जाने वाली सडक़ बुरी तरह से टूट चुकी है। सडक़ का शायद ही कोई ऐसा भाग बचा हो जिस पर गड्ढे न बने हो। ग्रामीणों बलविंद्र सिंह, बिंद्र बाजवा, कंवरपाल राणा, रमन कुमार, जंगी, लाड़ी, सचेत सिंह, करणदीप सिंह, बहादूर सिंह, अभय सिंह ने बताया कि यह सडक़ शिव मंदिर व गुरुद्वारा सिंह सभा के पास से डेरा कंबोज, खेड़ी रायवाली व कैथल रोड को आपस में जोडऩे में अहम सडक़ है। संबंधित विभाग इस सडक़ की सुध लेना मुनासिब नहीं समझ रहा है। जिस कारण इस सडक़ पर गड्ढे आकार में दिन प्रतिदिन गहरे होते जा रहे हैं। जिस कारण पैदल लोगों व वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन इन गड्ढों की वजह से लोग चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि थोड़ी सी बरसात में इन गड्ढों में जलभराव हो जाता है। जिस कारण डेरों से गांव के स्कूल में आने वाली छात्राओं व छोटे बच्चों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों की जिला प्रशासन से मांग है कि उनको इस समस्या से निजात दिलाई जाए।