गाजी खान चढ़ा पुलिस के हत्थे
फरीदाबाद। डबुआ क्षेत्र में आतंक का पर्याय गाजी खान अपने चार साथियों के साथ आखिरकार बुधवार देररात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। डबुआ कॉलोनी पुलिस का कहना है कि इन सभी के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।डबुला थाने के एसएचओ संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि गाजी और उसके गुर्गों ने एक दूधवाले इतना पीटा कि वह चलने में असमर्थ हो गया। सरेआम उसके एक हाथ की अंगुली काट ली गई थी। हालांकि यह मारपीट आपसी रंजिश का नतीजा है।