गीला सूखा कचरा मिक्स किया तो खैर नहीं

नगर निगम के इंस्पेक्टर ने मनीमाजरा मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स वे चलाया अभियान उल्लंघन करने वालों के कटे चालान

चंडीगढ़| नगर निगम चंडीगढ़ के द्वारा पूरे शहर में जो लोग कूड़े को अलग-अलग करके नहीं देते थे यानी मिक्स पूरा देते थे उनके खिलाफ जबरदस्त चालान की कार्रवाई की गई कल ही नगर निगम चंडीगढ़ कि कमिश्नर द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे कि जो लोग मिक्स उड़ा देते हैं उन पर पूरे शहर में चालान की कार्रवाई की जाए इसी के अंतर्गत आज मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स मनी माजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़ में घरों को चेक किया गया यह कार्रवाई नगर निगम के गुरमीत राणा (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक) राकेश कुमार (मुख्य निरीक्षक) दविंदर रोहिल्ला (निरीक्षक) गुरप्रीत सुपरवाइजर एवं एम ओ एच विंग के कर्मचारियों ने सुयोग्य क्रिया दविंदर रोहिल्ला ने अपने अधीन वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत आने वाले मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स सेक्टर 13 मनी माजरा के घरों में जाकर कूड़े के बीग को चेक किया जिन लोगों का कूड़ा मिक्स पाया गया उनका चालान किया गया और लोगों को गीले कचरे एवं सूखे कचरे और चार प्रकार के कूड़े के बारे में जागरूक किया ताकि भविष्य में वह मिक्स कूड़ा ना डालें अलग-अलग करके ही कूड़ा दे इंस्पेक्टर दविंदर ने मीडिया को बताते हुए कहा की यह कार्रवाई भविष्य में जारी रहेगी लोगों से यह प्रार्थना की जाती है कि वे कूड़े को गीला एवं सूखा अलग-अलग करके ही डिब्बे में रखें और नगर निगम की गाड़ी के आने पर उसमें डालें |

Leave a Reply

Your email address will not be published.