गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी साढ़े 62 वर्षीय सनी देओल के चुनावी हलफनामे पर उनकी आयु 59 वर्ष

चंडीगढ़ l बीते सोमवार 29 अप्रैल को  17 वी लोकसभा के अंतिम सातवे चरण के मतदान के लिए इस माह की 19  तारीख  को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि  को पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बॉलीवुड के मशहूर एक्शन अभिनेता सनी देओल ने भाजपा  प्रत्याशी के रूप  में अपना नामांकन भराl पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने जब  उनके नामांकन के साथ संलग्न  चुनावी एफिडेविट (हलफनामा) को चुनाव आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसका अध्ययन किया, तो उन्होंने देखा की उसमे सनी ने अपना  नाम अजय सिंह धर्मेंद्र देओल बताया हैl  इसके साथ साथ उन्होंने  अपनी आयु 59 वर्ष बताई  है जिससे  उनका जन्म वर्ष 1959  बनता  हैl  हेमंत का कहना है पिछले कई वर्षो से  इंटरनेट पर उपलब्ध विकिपीडिया में, जिसमे सभी सेलिब्रिटीज (प्रसिद्द हस्तियों) का संक्षिप्त जीवन परिचय दर्शाया जाता है,  में सनी देओल का  जन्म दिन 19 अक्टूबर, 1956 के रूप में देख रहे हैं, जिससे आज की तारिख में उनकी आयु साढ़े 62 वर्ष बनती हैl  इसके अलावा कई समाचार-पत्रों एवं मैग्ज़ीनों  में सनी के प्रकाशित साक्षात्कारों में भी उनके जन्म का वर्ष 1956  दर्शाया जाता रहा  है.  अब चूँकि सनी ने अपने एफिडेविट में अपनी आयु 62 वर्ष की बजाये  59 वर्ष बताई  है, जिससे इस बात का भ्रम उत्पन्न होता है की उनकी वाकई असल आयु क्या है ? इसी  के दृष्टिगत एडवोकेट हेमंत ने बीते कल  सुबह सनी देओल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस सम्बन्ध में ट्वीट किया लेकिंन अब तक उनकी और से कोई जवाब नहीं आया हैl हेमंत का कहना है कि इसमें कोई संदेह नहीं कि विकिपीडिया पर उपलब्ध डाटा आवश्यक नहीं कि सत्य ही हो, परन्तु चूँकि वह पिछले दस-बारह से विकिपीडिया पर सनी का जन्म वर्ष 1956 देख रहे हैं, इसलिए अगर यह गलत होता, तो इतने वर्षो में सनी  या उनके सैंकड़ो  फैंस द्वारा सुधार क्यों नहीं किया गया है ? आज भी अगर हम गूगल पर जाकर सनी देओल विकिपीडिया टाइप करेंगे तो उनका जन्म वर्ष 1956 ही दिखेगाl  उन्होंने बताया कि अगर विकिपीडिया पर किसी सेलिब्रिटी के बारे में गलत जानकारी दर्शायी जा रही हो, तो कोई भी उसमें ठीक किया जा सकता है पर आज तक ऐसा नहीं हुआ. हेमंत ने कहा कि वो हैरान है कि सनी ने अपने एफिडेविट में अपनी आयु कम कोई बताई है जबकि लोक सभा का चुनाव लड़ने के किये केवल न्यूनतम आयु 25 वर्ष चाहिए एवं अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं हैl हालांकि यह बात अलग है कि मोदी सरकार ने 75 वर्ष पार कर चुके सभी भाजपा नेताओ को इन चुनावो में पार्टी टिकट नहीं दी है पर सनी पर तो यह पैमाना लागू नहीं होताl जहाँ तक सनी की पत्नी के नाम का विषय है, तो एफिडेविट में उनका नाम लिंडा देओल बताया गया है, हालांकि विकिपीडिया पर इसे पूजा देओल दर्शाया जाता है. इस बारे में हेमंत का कहना है की इसमें कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि कई व्यक्ति विवाह के बाद अपनी पत्नी का नाम बदल देते हैं. जहाँ तक सनी देओल की शैक्षणिक योग्यता का प्रश्न है, तो उन्होंने अपने एफिडेविट में यूनाइटेड किंगडम (यू,के.) के बिर्मिंघम के ओल्ड रैप थिएटर में वर्ष 1977 -78 में एक्टिंग और थिएटर में डिप्लोमा किया बताया हैl 

Leave a Reply

Your email address will not be published.