गुरुनानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में नेपाल ने तीन सिक्के जारी किए

काठमांडू । नेपाल के सेंट्रल बैंक ने गुरुनानक देव जी के जयंती के उपलक्ष्य में तीन सिक्के जारी किए हैं। इन सिक्कों में सिख प्रतीक अंकित है।

नेपाली रुपये के अनुसार ये 100, 1000 और 2500 रुपये के सिक्के हैं। नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर चिरनजीबी नेपाल और नेपाल के भारत के राजदूत मंजीव पुरी ने संयुक्त रूप से होटल अलॉफ्ट में शुक्रवार को हुए एक समारोह में इन्हे जारी किया। 30 सितम्बर से जनता इन सिक्कों का  प्रयोग कर सकेगी।

इस अवसर पर मंजीव सिंह पुरी ने कहा कि उन्हें आज सिख और गुरुनानक देव जी के अनुयायी होने पर गर्व हो रहा है। वर्तमान में सिख दुनिया के हर भाग में बड़ी संख्या में रह रहे हैं।

इस अवसर पर दोनों ने एक किताब का भी लोकार्पण किया जो नेपाल में सिख हेरिटेज को प्रदर्शित करती है। इस किताब को नेपाल में भारतीय दूतावास के साथ मिलकर बीपी कोईराला इंडिया नेपाल फाउंडेशन ने प्रकाशित किया है।इस अवसर पर अकाल तख्त के जत्थेदार सरदार हरप्रीत सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के सरदार गोबिंद सिंह लोंगोवाल और पंजाब के प्रसिद्ध सिख नेता अवं लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष चरनजीत सिंह अटवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.