गुरु तेग बहादुर सिंह के 350 वें बलिदान दिवस पर कुरुक्षेत्र में आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम

भिवानी, 21 नवंबर। डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह के 350 वें बलिदान दिवस पर कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। गुरु तेग बहादुर सिंह का बलिदान दिवस मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
डीसी श्री गुप्ता शुक्रवार को अपने कार्यालय में जिलाभर के गुरुद्वारा प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में अपना संदेश दे रहे थे। बैठक में भिवानी शहर के अलावा बवानीखेड़ा, बलियाली, चांग, जमालपुर, सिपर, रतेरा आदि गांवों में स्थित गुरुद्वारों से प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक भी मौजदू रहे।
उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। उनका जीवन मानव जाति के लिए समर्पित रहा। बैठक में कहा कि किसी भी वीर-महापुरुष की शहादत किसी एक जाति वर्ग से न बंधकर सर्व समाज के लिए प्रेरणा होती है। गुरु तेग बहादुर सिंह के बलिदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। कुरुक्षेत्र कार्यक्रम में जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उस दिन ज्योतिसर में एक बजे गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश होगा तथा दो बजे कीर्तन होगा।
इस दौरान नगराधीश अनिल कुमार, सिवानी एसडीएम विजया मलिक, जीएम रोड़वेज दीपक कुंडू, प्रेम रहेजा, ज्ञान सिंह, धर्मबीर बतरा, लक्षमण सिंह, रमन सिह, सुरेश कुमार, प्रेम सिंह, चेतन प्रकाश, अश्विनी और इंद्र आदि विभिन्न गुरुद्वारा प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.