गुलाबी गेंद से टेस्ट एक ऐतिहासिक अवसर : विराट कोहली

कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि गुलाबी गेंद से टेस्ट एक ऐतिहासिक अवसर है। हालांकि कोहली ने माना कि यह चुनौती भरा रहेगा।
शुक्रवार को भारतीय टीम कोलकाता के ईडन गार्डेस मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरने वाली है। इस ऐतिहासिक टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा कि गुलाबी गेंद का टेस्ट हमारे लिए चुनौती है। यह हमारे लिए बहुत रोमांचक है क्योंकि हमारी ऊर्जा बहुत अधिक होगी। यह एक ऐतिहासिक अवसर है।”
कोहली ने कहा कि सामान्य रूप से सोचें, अगर आपने पहले गुलाबी गेंद से नहीं खेला है, तो यह पूरे खेल में चुनौतीपूर्ण होने वाला है। इसके लिए अधिक एकाग्रता, अधिक ठोस तकनीक की आवश्यकता होगी। कोहली ने यह भी कहा कि एक बार आदत पड़ने के बाद डे-नाइट फॉर्मेट में खेलना सामान्य हो सकता है।
भारतीय कप्तान ने इस बात पर खुशी जताई कि मैच को लेकर लोगों में उत्‍साह देखने को मिल रहा है और कई बड़ी हस्तियों के मैच में मौजूद होने की उम्‍मीद है। उन्होंने कहा कि पिंक बॉल टेस्ट को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह है। ऐसा भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान होता था, जब बड़े-बड़े क्रिकेटर होते थे और सभी उसी मैच के बारे में बात करते और सोचते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.