गैंगरेप पीड़ित का शव सड़क मार्ग से उन्नाव भेजा गया

नई दिल्ली । सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ने वाली उन्नाव गैंगरेप पीड़ित का शव एंबुलेंस से शनिवार को नोएडा एक्सप्रेस-वे से पुलिस काफिले के साथ उन्नाव भेजा गया। एंबुलेंस के साथ पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के अलावा गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी हैं।   सफदरजंग अस्पताल में शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। शुक्रवार रात 11ः40 बजे पीड़ित को कार्डियक अरेस्ट हुआ था। सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पीड़ित के शरीर में जहरीला पदार्थ होने और दम घुटने के संकेत नहीं हैं। उसकी मौत गंभीर रूप से झुलसने के कारण हुई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करीब एक घंटे में पूरी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.