गोपेश्वर : महिला नदी में बही, मौत
गोपेश्वर । चमोली जिले के घाट विकास खंड के राजस्व क्षेत्र कुमजुक गांव की एक महिला की शनिवार को नंदाकिनी नदी में बह जाने से मौत हो गई। चमोली कोतवाली के कोतवाल महेश कुमार लखेडा ने बताया कि कुमजुक गांव की सावित्री देवी (50) पत्नी भालकुदास नदी में बह गई। महिला कुमारतोली से बहकर लगभग तीन किमी दूर घाट तक पहुंची गई। यहां स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला को नदी से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट लाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कुमारतोली गांव राजस्व क्षेत्र में आता है। यह हादसा है या साजिश अभी इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि राजस्व पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई है, और मामले की छानबीन कर रही है।