गौतम गंभीर के समर्थन में उतरे हरभजन और लक्ष्मण
नई दिल्ली । भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ लिखे गए विवादास्पद पर्चा मामले पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) उम्मीदवार गौतम गम्भीर का समर्थन किया है।
पूर्वी दिल्ली से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे गौतम गंभीर के समर्थन में ट्वीट करते हुए हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि गौतम कभी भी किसी महिला के लिए गलत नहीं कह सकते हैं, चाहे वो हार ही क्यों न जाएं।
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में गौतम गंभीर की ओर से एक बेहद अभद्र पर्चा बंटवाया गया है। इसमें आतिशी के खिलाफ बेहूदा टिप्पणी की गई थी। इस मामले पर गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी इन आरोपों को साबित कर देता है तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
इस पूरे घटनाक्रम पर हरभजन सिंह ने आश्चर्य जताया और ट्वीट कर कहा कि गौतम गंभीर को लेकर कल को हुए घटनाक्रम के बारे में मैं चकित हूं। मैं उन्हें बहुत अच्छे तरीके से जानता हूं, वह महिलाओं के खिलाफ कभी अपशब्द नहीं बोल सकते हैं। वह जीतते हैं या फिर हारते हैं ये अलग बात है लेकिन ये आदमी इन सब चीजों से ऊपर है।
वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने भी गंभीर का समर्थन करते हुए कहा कि वो गौतम गंभीर को दो दशकों से जानते हैं और वे उनकी ईमानदारी, चरित्र और महिलाओं के लिए उनकी इज्जत पर गारंटी दे सकते हैं।