ग्राम वासियों के सामुहिक कार्यों को किया जा रहा है प्राथमिकता से पूरा :- चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन
चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने गांव पाई में बाबा आस्था वाले कुएं पर रामसा पट्टी में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
कैथल। हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने गांव पाई में बाबा आस्था वाले कुएं पर रामसा पट्टी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर ग्राम वासियों द्वारा गांव में सामुदायिक भवन बनाने की मांग रखी गई, जिसे चेयरमैन ने पूरा करने का आश्वासन दिया। चेयरमैन रणधीर गोलन ने गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में ग्राम वासियों की सामुहिक मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। इसके साथ-साथ करोड़ों रुपये की धनराशि हलके के विकास के लिए स्वीकृत करवाई गई है। विकास का पहिया क्षेत्र में यूहीं घूमता रहेगा, जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र की दशा व दिशा बदलेगी। उन्होंने ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि जो भी मांगें जनहित में रखी जाएंगी, उन्हें तुरंत पूरा करने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर संजीव, मंगत राम जांगड़ा, मनोज जांगड़ा, सुरेश जांगड़ा, बलवान जांगड़ा, सुभाष जांगड़ा, वेद प्रकाश जांगड़ा, कृष्ण ढुल, अमरजीत ढुल, बलबीर, बिंद्र ढुल, धर्मा, मुखत्यारा, प्रदीप और निजी सचिव संजीव गामड़ी भी मौजूद रहे।