घंटाघर चौक के सौंदर्यकरण के चलते नगर परिषद कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखी पं.नेकीराम शर्मा की प्रतिमा
घंटाघर चौक के अलावा तोशाम बाईपास, वैश्य कॉलेज के सामने लाला लाजपतराय चौक और बीटीएम चौक के सौंदर्यकरण की योजना
प्रथम चरण में घंटाघर चौक के सौंदर्यकरण का कार्य शुरु, चौराहों का सौंदर्यकरण होने पर अलग ही स्वरूप में नजर आएगा भिवानी शहर
भिवानी । शहर को भव्य स्वरूप देने व सुंदर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर के चौराहों का सौंदर्यकरण कार्य करवाया जा रहा है। सौंदर्यकरण कार्य में चौराहों पर आकर्षक लाईटें लगाकर इनको रोशन किया जाएगा। फिलहाल घंटाघर चौराहे के सौंदर्यकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है, जिसके चलते यहां पर स्थापित की गई पं. नेकीराम शर्मा की प्रतिमा को नगर परिषद कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखा गया है। इसके बाद तोशाम बाईपास, लाला लाजपत राय चौक का सौंदर्यकरण करने की योजना है। शहीद भगत सिंह चौक पर ग्रील व लाईटें लगाकर भव्य स्वरूप दिया जा चुका है। घंटाघर चौक पर फिर से घड़ी लगाने की भी योजना है, जिसकी वजह से कभी इस चौक का नाम घंटाघर चौक पड़ा था।
शहर की सुंदरता को चार-चांद लगाने के लिए जिला प्रशासन ने एक विशेष योजना तैयार की है, जिसमें शहरों के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यकरण का कार्य भी शामिल है। इसके तहत प्रथम चरण में घंटाघर चौक, तोशाम बाईपास, वैश्य कॉलेज के सामने लाला लाजपतराय चौक और बीटीएम चौक के सौंदर्यकरण की योजना है। घंटाघर चौक को पं. नेकीराम शर्मा व वैश्य कॉलेज के सामने लाला लाजपतराय की थीम पर आधारित सौंदर्यकरण किया जाएगा। इसी प्रकार से तोशाम बाईपास को शहीद मथन सिंह के नाम से सौंदर्यकरण किया जाएगा, जो कि गांव बापोड़ा के निवासी थे, जो भारत-पाक युद्ध के दौरान डेरा बाबा नानक जगह पर शहीद हुए थे।
फिलहाल घंटाघर चौक के सौंदर्यकरण का कार्य शुरु हो चुका है। सौंदर्यकरण कार्य के चलते यहां पर स्थापित की गई पं. नेकीराम शर्मा की प्रतिमा को यहां से एक बार हटाकर नगर परिषद कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखा गया है, जिसे बाद में फिर से यहां पर स्थापित कर दिया जाएगा। इस चौराहे पर लाईटें लगाई जाएंगी, जिससे कि घंटाघर चौक जगमग नजर आएगा। इसके साथ-साथ यहां पर बड़ी घड़ी लगाने की भी योजना है। पहले किसी समय में इस चौराहे पर बड़ी घड़ी होती थी, जिसके चलते इस चौक का नाम घंटाघर बना। इसी प्रकार से तोशाम बाईपास चौक को भी शहीद मथन सिंह के नाम पर विकसित किया जाएगा, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिलती रहेगी।
यहां हम बतातें चले कि जिला प्रशासन द्वारा शहीद भगत सिंह चौक का भी सौंदर्यकरण किया गया है, जिसकी शौभा शाम के समय लाईटों के चलते देखते ही बनती है। इसी प्रकार से आईटीआई मोड़ पर आकर्षक लाईटें लगाई गई हैं। टीआईटी चौक के नवीनीकरण का कार्य भी शुरु हो चुका है, जो कि काफी जर्जर हो चुका था। दूसरे चरण में अन्य चौराहों को विकसित कर नया स्वरूप दिया जाएगा।