चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने काटा पंजाब के आप विधायक का चालान
चंडीगढ़। चंडीगढ़ अपने ट्रैफिक नियमों के लिए जाना जाता है। पुलिस कोई भी हो, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को कतई नहीं बख्शती। शहर में सीसीटीवी भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगाह रखते हैं।
ऐसे ही एक मामला 22 सितंबर का है। उस दिन आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा सत्र की मंजूरी राज्यपाल द्वारा रद किए जाने के कारण रोष प्रदर्शन किया। इस रोष प्रदर्शन में पंजाब के तमाम आला नेता शामिल हुए। इन्हीं में लुधियाना वेस्ट के विधायक गुरप्रीत गोगी भी थे। गुरप्रीत गोगी मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। उनके साथ बैठी दूसरी सवारी भी बिना हेलमेट की थी।
कैमरों में गुरप्रीत गोगी की बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाती तस्वीरें कैद हो गई। इसके बाद विधायक की यह तस्वीरें लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस से मांग की कि विधायक का चालान काटा जाए। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए उनका चालान काट दिया।
ट्रैफिक पुलिस देना चाहती है कड़ा संदेश
चंडीगढ़ में लोग ट्रैफिक नियमों को स्वस्फूर्त मानते हैं। दरअसल, चंडीगढ़ में मैनुअल चालान के साथ-साथ कैमरों की भी वाहन चालकों पर नजर रहती है। सीसीटीवी के भय से पुलिस भी ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों पर सख्त रहती है। पुलिस अब तक कई ब्यूरोक्रेट्स व नेताओं के वाहनों का चालान कर चुकी है। इससे लोगों में सख्त संदेश जाता है कि आपकी कितने भी पहुंच वाले क्यों न हों, सड़क पर ट्रैफिक रूल्स तो मानने ही होंगे।