चंडीगढ़ में 7 पुलिस इंस्पेक्टरों को बनाया डीएसपी

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर काफी समय से इंतजार में बैठे चंडीगढ़ पुलिस के 7 इंस्पेक्टरों को डीएसपी बनाया गया है। जिसमें इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर प्रकाश, इंस्पेक्टर गुरजीत कौर, इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ,इंस्पेक्टर दलवीर सिंह, इंस्पेक्टर अंजू शर्मा, और इंस्पेक्टर जसविंदर कौर को डीएसपी बनाया गया है। वीरवार को सेक्टर 26 स्थित पुलिस लाइन में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित की गए राइजिंग डे पर पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। और चंडीगढ़ पुलिस के साथ इंस्पेक्टरों को डीएसपी बनाए जाने को लेकर उन्हें मैदान में प्रशासक, और  प्रशासक के सलाहकार और डीजीपी द्वारा बने डीएसपी के  बैज लगाए गए। और  वही सेक्टर 26 पुलिस लाइन मैदान में चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों ने ढोल नगाड़े के चलते डांस करते खुशी प्रकट की।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक पुलिस अफसर की यह खुश खबरी विभागीय कारणों के चलते अधर में लटक सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.