चंडीगढ़ साइबर पुलिस ने साइबर क्रिमिनल गैंग के 21 शातिरों को पकडा

कई लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया
23 मुलाजिमों की टीम को डीजीपी ने कैश अवार्ड दिया
चंडीगढ़। चंडीगढ़ साइबर पुलिस ने साइबर क्रिमिनल गैंग के 21 शातिरों को पकड़कर कई लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया है। इस बड़ी कामयाबी के लिए चंडीगढ़ पुलिस की हर जगह तारीफ हो रही है।
चीन से आपरेट हो रहे साइबर ठगों के गिरोह के भांडाफोड़ होने के बाद बड़े खुलासे करने वाली चंडीगढ़ साइबर सेल की टीम को चंडीगढ़ पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी ने भी शाबाशी दी है।चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन ने इस पुलिस टीम को सम्मानित किया है। शुक्रवार को सेक्टर-9 स्थित पुलिस हेड क्वार्टर में साइबर एसपी केतन बंसल, डीएसपी वेंकटेश, इंचार्ज इंस्पेक्टर रंजीत सिंह समेत आपरेशन में शामिल 23 मुलाजिमों की टीम को डीजीपी ने कैश अवार्ड भी दिया है। डीजीपी ने पूरी टीम की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें 75 हजार रुपये का नकद इनाम दिया है। जबकि, इंचार्ज समेत सभी 23 जवानों को फर्स्ट क्लास सर्टिफिकेट भी नवाजा गया है।डीजीपी प्रवीर रंजन ने एसपी केतन बंसल के सुपरविजन में देश भर के 10 राज्यों में संचालित इस साइबर क्रिमिनल गैंग का भंडाभोड़ करने वाली टीम की सराहना की है। बड़ी बात यह है कि पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड चीन के वान चेंगुआ और भारत में गैंग को लीड करने वाले शातिर परवेज आलम समेत 21 शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी शातिर चाइनीज लोन एप के जरिये लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठते थे। इनमें से 5 शातिर अभी भी पुलिस रिमांड पर हैं, जबकि अन्य 16 शातिरों को जेल भेज दिया गया है।इस साइबर क्रिमिनल गैंग में कुल 60 बदमाश शामिल हैं। 39 शातिरों की पुलिस तलाश कर रही है। इस गैंग ने चंडीगढ़ के एक व्यक्ति से ठगी की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस गैंग तक पहुंची और 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पांच राज्यों से 21 गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर निवासी अजरुन सेन, लेख राज वैरवा, नोएडा के अंशुल कुमार, रांची झारखंड के परवेज आलम उर्फ सोनू बड़ाना उर्फ जीतू बड़ाना, चाइना के वान चेंघुआ, दिल्ली के मनीश राय, संदीप, हरियाणा के तिवाड़ी निवासी ज्ञानदीप, अशीष कुमार तनवर, वेस्ट दिल्ली के दीपक चंद, सौरभ झा, न्यू दिल्ली के हेमंत कुमार, साउथ वेस्ट दिल्ली के मनविंदर राघव, यूपी के नीरज सिंह, बिहार के ओम प्रकाश झा, गोंडा यूपी के मंजीत कुमार, उड़ीसा के उत्तम मलिक, यूपी के अशीष मिश्र, बिहार के विकास मेहतो, नोएडा के राजेश कुमार, गाजियाबाद यूपी के राजीव कुमार की गिरफ्तारी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.