चंडीगढ़ से चोरी हुए बुलेट मोटरसाइकिलों का अड्डा बना पंजाब का छोटा सा शहर “मक्खू “
चंडीगढ़ व मोहाली से चोरी हुए दर्जन से अधिक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद
चंडीगढ़। पंजाब के फिरोजपुर जिले का एक गुमनाम शहर मक्खु चोरी की मोटरसाइकिलों का अड्डा बन गया है, खासकर चंडीगढ़ और मोहाली से चोरी किए गए बुलेट मोटरसाइकिलों का| पुलिस के मुताबिक, पिछले डेढ़ महीने में मखू से चंडीगढ़ और उसके पड़ोसी मोहाली जिले से चोरी की गई कम से कम 34 बुलेट मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। सेक्टर-36 पुलिस ने इनमें से 19 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जबकि क्राइम ब्रांच ने बाकी को बरामद कर लिया है।बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी समूह के सदस्य अमनदीप सिंह और हरविंदर सिंह रिंदा सहित कम से कम सात लोगों को चोरी की मोटरसाइकिलों को चोरी करने और आगे खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार अन्य आरोपियों की पहचान संदर सिंह, अमृतपाल सिंह, गुलशन कुमार, हरप्रीत सिंह और सुखविंदर सिंह के रूप में की है |अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि सभी चोर फिरोजपुर के मखू इलाके के रहने वाले हैं।मखू और चंडीगढ़ के बीच की दूरी लगभग 199 किमी है। पुलिस ने कहा कि चोरों ने चोरी करने के बाद मोटरसाइकिलों को करीब 15,000 की आबादी वाले मखू नगर पंचायत में ले गए।
जांच के दौरान, हमने पाया कि मखू एक कृषि बहुल क्षेत्र है जहां बड़े पैमाने पर किसानों के पास कृषि भूमि के छोटे टुकड़े हैं। चोरी की गई लगभग सभी बुलेट मोटरसाइकिलों को स्थानीय लोगों को बेच दिया गया था, जिन्होंने चोरों को केवल टोकन मनी का भुगतान किया था। टोकन मनी 15,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच थी। हालांकि प्रत्येक मोटरसाइकिल का सौदा 80,000 रुपये से 1.10 लाख रुपये पर हुआ था, लेकिन चोर टोकन मनी को यह दावा करते हुए स्वीकार करते थे कि बाकी भुगतान तब लिया जाएगा जब वे खरीदारों को मोटरसाइकिल के दस्तावेज देंगे। चोरों ने उन खरीदारों को कभी भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए, जो चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करते थे।संदर सिंह और अमृतपाल सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से नवंबर 2022 में चंडीगढ़ पुलिस के दक्षिणी डिवीजन में दो बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। गुलशन कुमार, हरप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।मखू से 15 मोटरसाइकिल बरामद करने वाले थाना 36 के थाना प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह भुल्लर का कहना है, ‘हमारी टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में तीन नशेड़ी थे | वे पंजाब रोडवेज की बसों में फिरोजपुर से चंडीगढ़ आते थे और आईएसबीटी-43 पर उतरते थे। वे रात के समय इलाके में घूमते थे, उन संभावित घरों की पहचान करते थे जहां बुलेट मोटरसाइकिलें खड़ी की जाती हैं।”उन्होंने खुलासा किया कि उनके क्षेत्र के लोग बुलेट मोटरसाइकिल के शौकीन थे। उन्होंने कथित तौर पर तालों को तोड़ना और बैटरी से तारों को काटकर मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने का तरीका सीखा। उन्हें मोटरसाइकिल स्टार्ट करने के लिए चाबी की जरूरत नहीं पड़ी।’पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी मॉडल बुड़ैल जेल में बंद हैं।