चंडीगढ़वासी जमीन नहीं जमीर से जुड़े रहे किसान आंदोलन से

किसान भाइयों की जीत पर हुआ आयोजित लंगर सेक्टर 49 मार्किट में
चंडीगढ़ । सेक्टर 49 ,मार्किट कमेटी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सेक्टर 49 व किसान यूनियन चढूनी चंडीगढ़  ने किसानों की ऐतिहासिक जीत  की खुशी मनाई व शुक्राने के लिए किया  लंगर  आयोजित । विपनजीत अमन  प्रेसिडेंट मार्किट कमेटी सेक्टर 49 ने कहा कि अक्सर लोग कहते थे कि चंडीगढ़  वासियों की जमीन नहीं है इसलिए वो किसान आंदोलन से दूर है लेकिन आज अन्नदाता  किसानों की ऐतिहासिक जीत  पर   लंगर आयोजित कर हमने यह साबित कर दिया है कि चंडीगढ़ वासी  जमीन से नहीं जमीर  से किसानों से सदा से  जुड़े हुए हैं । 
आज इस मौके पर मार्किट कमेटी सेक्टर 49 , गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सेक्टर 49 व किसान यूनियन चढूनी चंडीगढ़ प्रदेश की ओर से  आयोजित लंगर में  विपनजीत अमन, गुरिंदर, सिमरन कौर व विकास सोनी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.