चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के ‘ सूपर हीरो ‘ प्रेम गर्ग ने लोगों के हीरो इकट्ठे कर बनाई चंडीगढ़ में आप की पैठ

आज अरोमा लाईट पॉइंट पर आप सुप्रीमो केजरीवाल का करेंगे भव्य स्वागत

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ आप ने अपनी पहली पारी लोकसभा चुनावों में खेली थी जब ऐक्ट्रेस व आप नेत्री गुलपनाग को चंडीगढ़ आप को  नेशनल स्तर की पार्टियों के मुकाबले वोट किया था ,दूसरी बार आप नेता हरमोहन धवन को लोकसभा चुनावों में मौका मिला लेकिन आप का वोट बैंक तब तक बहुत कम हो चुका था ऐसे में चंडीगढ़ की कमान आप हरियाणा के जिले में बतौर ओबज़र्वर रहे आप नेता प्रेम गर्ग को दी गई जिन्होने चंडीगढ़ के कीमती हीरे (नेता)तराश कर शहर में आप को एक बेहतर पंक्ति व स्थान पर ला खडा कर दिया |पेशे से सीए प्रेम गर्ग ने अपनी मेहनत के बलबूते आप को एक अच्छा विकल्प मानने का अवसर प्रदान किया व उनके साथ जुडे नेताओ को आगे बढने के लिए प्रेरित किया जिसका परिणाम ये आया कि चंडीगढ़ निगम चुनावों में सब्से अधिक सीटों पर जीतकर तीसरा एवं बेहतर विल्क्प सोचने पर मजबूर कर दिया |
चंडीगढ़ आप अध्यक्ष  प्रेम गर्ग ने चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद करते हुये हिन्द जनपथ को कहा कि  चंडीगढ़ वासियों द्वारा आम आदमी पार्टी को दिए गए प्यार और आशीर्वाद के लिए आम आदमी पार्टी शहर वासियों को धन्यवाद देने के लिए आज वीरवार विजय यात्रा और रोड शो निकालेंगी।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल इस विजय यात्रा और रोड शो का नेतृत्व करेंगे ।उन्होने सभी जीते हुए पार्षदो व समर्थको से निवेदन किया कि सभी पार्षदों, प्रत्याशीयों, समर्थकों, स्वयंसेवकों एवं अन्य साथियों सहित इस विजय यात्रा को ऐतिहासिक बनाए व 1:00 बजे अरोमा लाइट पॉइंट पर एकत्रित होकर  अरविंद केजरीवाल का स्वागत करें और इस रोड शो को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.