चंडीगढ़ की सुखना लेक में मरी मछलियां

चंडीगढ़। सुखना लेक को चंडीगढ़ की लाइफलाइन कहा जाता है। लेकिन पिछले दो दिनों से सुखना लेक के रेगुलेटरी एंड में मछलियां मरी हुई हैं जिसके कारण वहां बदबू आ रही है और यहां सैर करने के लिए आने वाले लोगों को पास से गुजरना मुश्किल हो रखा है लेक पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग और टूरिस्ट पहुंचते हैं। इन दिनों हो रही तेज बरसात के बाद सुखना लेक के फ्लड गेट खोलने पड़ रहे हैं। फ्लड गेट खोलकर पानी छोड़ा तो बड़ी संख्या में मछलियां भी साथ बह गईं। लेक से नाता टूटते ही इनकी जाने भी चली गई। इसकी जानकारी एनिमल हस्बेंड्री एंड फिशरीज डिपार्टमेंट को भी दी गई, लेकिन मछलियों की मौत का सिलसिला थम न सका। डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल ले लिए हैं। अब रिपोर्ट आने पर ही मछलियों के मरने का सही कारण पता चल पाएगा। हालांकि जो बची हैं उन्हें बचाने के लिए भी कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.