चंडीगढ़ दिवस पर आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय सह प्रभारी ने बांटे पौधे
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी 51 हजार पौधे बांट चुकी है व इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये चंडीगढ़ दिवस पर आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय सह प्रभारी ने सेक्टर 20 में सोमवार को पौधे बांटे। राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने पौधे वितरण कार्यक्रम पहुँचने पर कहा कि शहर के पर्यावरण व नागरिकों की रक्षा करना हर नागरिक का दायित्व है।आगे इस तरह के आयोजन लगातार चलते रहेंगे। गुडमोहर नामक पौधे के वितरण पर छाबड़ा ने कहा कि ये शुगर के मरीजों के लिए बहुत लाभकारी है। कार्यक्रम में अन्य नेताओं में विजयपाल सिंह, यादविंदर मेहता, अनिता शर्मा, कमलेश चौधरी, तरुणा मेहता, दमनप्रीत, राकेश सोनी, शादाब राठी आदि मौजूद रहे।