चंडीगढ़ पुलिस के गौरव हैं इंस्पेक्टर बलदेव

ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड ने इन्स्पैक्टर बलदेव का बतौर कोच किया चयनचंडीगढ़ पुलिस की शान बढाई
चंडीगढ़ | नशों से दूर रहने के लिए भारतवर्ष में जगह-जगह खिलाडियों के लिए स्पोर्ट्स क्लब खुले हैं जो कि शारीरिक व्यायाम के लिए प्रेरित करते हुए नशों से दूर रहने की प्रेरणा तो देते ही हैं साथ ही साथ समय समय पर टूर्नामेंट में जीत हासिल कर देश का नाम भी रोशन करते हैं | ऐसे ही चंडीगढ़ पुलिस में इन्स्पैक्टर पद पर तैनात बलदेव सिंह हैं जो युवाओं को नशों से दूर रहते हुये शारीरिक-मानसिक तौर पर व्यायाम के लिये प्रेरित करते रहते हैं | उन्होने ना सिर्फ चंडीगढ़ पुलिस का नाम रोशन किया बल्कि विदेशों में जाकर जीत के मेडल हासिल कर भारत का नाम रोशन करते हुये अपना लोहा मनवाया | हाल ही में इन्स्पैक्टर बलदेव को ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड ने बतौर कोच नियुक्ति/चयन किया जो कि चंडीगढ़ पुलिस के लिए गौरव की बात है | गौरतलब है कि इन्स्पैक्टर बलदेव ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये विदेशों में तीन टूर्नामेंट में भाग लेते हुए तीनों बार देश के लिए मेडल जीते | इन्स्पैक्टर बलदेव ने जहां भी बतौर थानाध्यक्ष ड्यूटी की वहां के लोग आज भी इन्स्पैक्टर बलदेव द्वारा किये गये सुधार को याद करते हैं | इन्स्पैक्टर बलदेव ने युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए हमेशा प्रेरित किया व ज़रूरतमंद लडकियों को ना सिर्फ पढाते थे बल्कि उनकी फीस व किताबों आदि का भी इंतज़ाम करते थे |चंडीगढ़ पुलिस के स्पोर्ट्स इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड की तरफ से विभाग को लेटर आया है कि चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर बलदेव को बोर्ड ने बतौर कोच चयनित किया है जो कि चंडीगढ़ पुलिस के लिए गौरव की बात है | उन्होने बताया कि इंस्पेक्टर बलदेव चंडीगढ़ पुलिस में बतौर ट्रैफिक इंस्पेक्टर सेवायें दे रहे हैं व पहले भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये विदेशों से मेडल जीत चुके हैं व बोर्ड द्वारा उनके चयन की लेटर चंडीगढ़ पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेज दी है |
 बोर्ड द्वारा तीन राज्यों के कोच चयनित किये गये हैं |इन्स्पैक्टर  सुभाष पुजारी(महाराष्ट्र पुलिस)टीम मैनेजर,इन्स्पैक्टर बलदेव(चंडीगढ़ पुलिस)कोच व एसजीसीटी इमरान अहमद(जेके पुलिस)का बतौर कोच चयन किया गया है |बोर्ड द्वारा चयनित की गई इस टीम का कार्य ऑल इंडिया पुलिस के खिलाडियों को बेहतर टेकनीक द्वारा प्रशिक्षण देना रहेगा जो कि जीत दिलाने में कारगर साबित होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.