चंडीगढ़ पेंट डीलर्स एसोसिएशन भी जरूरतमन्दों की मदद को आई आगे
चंडीगढ़: यूं तो शहर से कर्फ्यू हर दिया गया और लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल ने की अनुमति दे दी गयी है। लेकिन इसके बाबजूद भी दिहाड़ीदार मजदूरों को 02 वक़्त की रोजी रोटी के लिए दिक्कतें आ रही है। इनकी भोजन की व्यवस्था यहाँ चंडीगढ़ प्रशासन ने संभालते हुए इनके लिए 02 वक़्त का भोजन मुहैया करवाया जा रहा है, वही शहर की कुछ समाजसेवी संस्थाए भी बढ़ चढ़ कर इनके लिए फ़ूड पैकेट पहुंचा रही है। अब इसी कड़ी में चंडीगढ़ पेंट डीलर्स एसोसिएशन ने भी अपना योगदान देते हुए इनके लिए दोपहर और शाम के समय 02 वक़्त के भोजन वितरण की जिम्मेदारी संभाली है। चंडीगढ़ प्रशासन की अनुमति अनुसार पेंट डीलर्स एसोसिएशन द्वारा ट्रांसपोर्ट एरिया और मौली जागरा सहित विभिन्न स्थानों पर भोजन बांटा जा रहा है।
भोजन वितरण सेवा में एसोसिएशन के किरण नारद, ललित मोदी, सतबीर सिंह, कवलजीत सिंह, कृष्ण महाजन, सुरेश महाजन, करण सिंह और रविंदर सिंह व संजीव कुमार सहित अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।
 
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        