चन्नी के बयान पर प्रियंका वाड्रा का खिलखिला के हंसना और तालियां बजाना कांग्रेस का दिवालियापन को दर्शाता है : नरेश अरोड़ा
चंडीगढ़ । -पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी द्वारा यूपी बिहार के लोगों को बाहरी बताने और पंजाब से बाहर निकालने के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम पंजाब का पुतला फूंका इस मौके पर बोलते हुए महामंत्री चंडीगढ़ भाजपा रामवीर भट्टी ने कहा की यह कांग्रेस की ही सोच हो सकती है जो क्षेत्रवाद को दर्शाती है भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के नारे के साथ चलती है और सीएम चन्नी के इस बयान की कड़ी निंदा करती है। इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा कि चरणजीत चन्नी के बयान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा खिलखिला के हंस रही थी और तालियां बजा रही थी यह कांग्रेस का दिवालियापन को दर्शाता है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस पर माफी मांगे नहीं तो यूपी बिहार के लोग उनको अपनी वोट की ताकत दिखा कर रहेंगे इस मौके पर प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ,पार्षद कुलविंदर सरपंच , सचिव ऋषि राज, जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल दीनानाथ वा सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।