चिकित्सक हड़ताल पर भटकते रहे मरीज
झज्जर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को जिले भर के चिकित्सक हड़ताल पर रहे। इलाज के लिए मरीज व उनके साथ आए तीमारदार भटकते रहे, लेकिन न तो इनका इलाज ही हो पाया और न ही उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर ही मिल पाया। काफी संख्या में सोमवार को मरीजझज्जर के नागरिक अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। मगर कहीं भी किसी भी चिकित्सक के यहां उन्हें ओपीडी खुली हुई नहीं मिली। कई
मरीज ऐसे भी थे, जिन्हें आपरेशन की तारीख भी मिली हुई थी। हांलाकि स्वास्थ्य प्रबन्धन ने आपातकालीन विभाग में चिकित्सकों का उपचार सुचारू
रूप से होने की बात कही गई थी। एसएमओ डॉ. कुलदीप का कहना है कि चिकित्सक हड़ताल पर जरूर हैं, लेकिन आपातकालीन सेवाएं चिकित्सक दे रहे हैं, जिस किसी भी मरीज को आपातकाल इलाज की जरूरत है तो उसका इलाज किया जा रहा है।