चुनाव आयोग के आदेशों अनुसार थम गया चुनाव प्रचार
वार्ड 6 आम आदमी पार्टी उम्मीदवार नीतिका कौशल के रोड शो में दिखा समर्थकों का भारी भरकम हुजूम
चंडीगढ़| नगर निगम चुनावों को लेकर जो भागम-भाग लगी हुई थी उसका शोर आज शाम 5 बजे थम गया | हर राजनीतिक दल के उम्मीदवार ने अपनी-अपनी ताकत रोड़ शो के जरिये दिखाई | वार्ड 6 आम आदमी पार्टी की महिला उम्मीदवार नितिका कौशल के समर्थन में आज सैंकडो की तादाद में लोगों का हुजूम देखने को मिला जो कि देखते ही बनता था |किसी भी उम्मीदवार का वार्ड 6 के शिवालिक एन्क्लेव में यह रोड़ शो नहीं पहुँच पाया क्योंकि ट्रेफिक पुलिस की एडवाईजरी अनुसार हाऊसिंग बोर्ड चौंक पर कई राज्यों से वाहनों का आना जाना लगा रहता है जिसके चलते यहां रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में अगर इन उम्मीदवारों को रोड़ शो करने के दौरान इस सड़क पर आने की अनुमति मिल जाती तो जाम की स्थिति बेहद ज़्यादा हो जाती जिसे काबू करने में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को काफ़ी मशक्कत करनी पडती इसलिये इन्हे सीमित दायरे में रोड शो की अनुमति दी गई | प्रत्यक्षदर्शी अनुसार आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के साथ सैंकडो की तादाद में समर्थकों को देख कोई यह नहीं सोच सकता था कि आम आदमी पार्टी का यह उम्मीदवार पहली बार चुनावी रणक्षेत्र में उतरा है | वहीं दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारोन ने भी अपना पूरा कौशल दिखाते हुए अपनी-अपनी जीत को संभव बनाने के लिए हर मुमकिन वादे चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के दायरे में किये |सभी उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड देख यह अनुमान लगाना कठिन हो गया है कि किस उम्मीदवार को जीत का सेहरा नसीब होगा |गौरतलब है कि भाजपा,कांग्रेस,आम आदमी पार्टी व अन्य कई राजनीतिक दलों व आज़ाद उम्मीदवार नगर निगम चुनावों में अपना अपना भाग्य आजमाने चुनावी रणक्षेत्र में उतरे हैं | 35 वार्ड में यह सभी रणबांकुर अपना कौशल दिखा रहे हैं व वार्ड की समस्याओं को हल करवाने के लिए हर संभव प्रयास वादों सहित कर रहे हैं | 24 दिसंबर को सुबह मतदान शुरू होगा व 27 दिसंबर को हार जीत के नतीजे बताये जायेंगे | उसके बाद मेयर का चुनाव होगा जो कि जीते हुए पार्षद ही इसका निर्णय लेंगे कि किसे मेयर पद पर बिठाया जाये |