चुनाव के दौरान बना था अपराधी, 50 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने चुनाव के दौरान अपराध की दुनिया में कदम रखा था। बदमाश बनने की यह घटना वर्ष-2004 की है। इसके बाद आरोपित दिल्ली व उत्तर प्रदेश में हत्या और हत्या के प्रयास सहित करीब ढाई दर्जन आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर कुख्यात बदमाश बन गया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश रिजवान उर्फ फूल मियां (29) पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के मामले में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा ने बताया कि पुलिस को करीब महीने भर पहले यह इनपुट मिला कि यमुनापार इलाके में उसकी आवाजाही हो रही हैँ। तभी से पुलिस उसपर नजर रखे हुए थी और 24 मई मो पुलिस ने आखिरकार उसे यूपी से यमुनापार में आते ही आनंद विहार के समीप से दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, साल 2004 में बदायूं में चुनाव के दौरान उसके एक रिश्तेदार की हत्या हो गई थी, जिसमें फूल मियां चश्मदीद था। चश्मदीद होने के कारण विरोधी गुट के नवाब खान ने उसपर भी हमला किया। बस इसके बाद से ही फूल मियां ने बदला लेने की सोची और वह अपराध की दुनिया में पहुंच गया। पुलिस के अनुसार अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद उसने एक के बाद एक ताबड़तोड़ लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर दिया। इस दौरान ही उसने इस्लाम नगर इलाके में एक महिला को सिर्फ इसलिए मार दिया था, क्योंकि उसको शक था कि महिला उसके विरोधियों को उसके साथियों के बारे में मुखबिरी कर सूचनाएं देती है। आरोपित ने बरेली इलाके में लूटपाट की कई वारदात को अंजाम दिया है। फूल मियां ने एक मणिपुरी लड़की से शादी कर ली थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा