चुनाव के मद्देनजर कंट्रोल रूम के नंबर जारी
भिवानी। हरियाणा पंचायती राज चुनाव 2022 को शांति पूर्वक व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर उसका नंबर जारी किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, गड़बड़ी, अफवाहों आदि को फैलाने से रोकने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति मतदान के दौरान कोई भी अप्रिय घटना, गड़बड़ी तथा अफवाहों को फैलाने वालों की सूचना स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के पुलिस पर्यवक्षेक नंबर 01664-242744 व 8814011461, सामान्य पर्यवक्षेक (रेस्ट हाउस) 01664-299210 व 243333, खर्चा पर्यवेक्षक 01664-242233 पर दे सकता है।