छात्रों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

देहरादून । स्कूली छात्रों ने सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालावाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर अपनी कल्पनाओं में रंग भर कर उसे कागज पर उकेरा। इस दौरान अतिथियों ने इस मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में अच्छा संदेश जाएगा।
सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आत्म सुरक्षा और स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बेटियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वालों नीतू, ज्योति, सुकेश को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की महानगर संयोजिका बतौर मुख्य अतिथि मधु जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बेटियों को जीवन में आगे बढ़ने का लगातार अवसर मिले। जो चित्र पन्नों पर उतारें वह समाज एवं आपके लिए निश्चित ही उपयोगी साबित होगा। महानगर संयोजिका मधु जैन ने बच्चों की चित्रकला की सराहना की।
मंडल संयोजिका पुष्पा प्रजापति ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान जागरुकता बन गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम की सदस्य पुष्पा बड़थ्वाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए। इस मौके पर बालावाला मंडल सह संयोजक अंजलि केथूरा, स्कूल की प्रधानाचार्य रीना तोमर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.