जगह जगह धूमधाम से मनाया गया वैसाखी दिवस, महावीर जयंती

डेराबस्सी। डेराबस्सी के विभिन्न हिस्सों में वैसाखी व महावीर जयंती धूमधाम से मनाए गए। गुरुद्वारा दिहाती सिंह सभा में वैसाखी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमौके भाई लखविंदर सिंह व भाई सर्वप्रीत सिंह ने कथा विचार एवं कीर्तन के साथ संगत को निहाल किया। लखविंदर सिंह ने कहा कि सिखी स्वरुप जरुर संभाल लिया है परंतु गुरु की शिक्षा को भुलाया जा रहा है। एमएलए कुलजीत रंधावा भी इस मौके गुरुद्वारे में नतमस्तक हुए और लोगों को वैसाखी, खालसा पंथ की स्थापना, महावीर जयंती तथा अंबेड़कर जयंती की सभी को शुभकामनाएं देते हुए सर्वत्र की खुशहाली की कामना की।
रंधावा ने कहा कि यह दिन पंजाब और पंजाबियों के लिए एक विशेष स्थान रखता है। इस दिन 1699 में, दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने श्री आनंदपुर साहिब में जातीय बंधनों को तोड़ते हुए मानवता की रक्षा हेतु खालसा पंथ की स्थापना की थी और इसी दिन संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर जी का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र दिन पर मानवता में विश्वास रखने वाले नाजीवादियों को मजबूत करना चाहिए तथा भेदभावपूर्ण संकीर्णता को त्यागकर सद्भाव और सौहार्द जीवन जीना चाहिए। इसी प्रकार जैन स्थानक, एसएस जैन स्कूल, एएआर जैन स्कूल, लाॅर्ड महावीर जैन स्कूल व लाला दीपचंद जैन स्कूल में महावीर जयंती पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को महावीर जयंती की बधाई दी गई। लोगों से प्रभु महावीर द्वारा दिखाए गए आदर्शों पर चलने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.