जरूरतमंद व गरीब लोगों की सहायता के लिए है अमर प्रयास फाउंडेशन : अरुण ग्रोवर

अरुण ग्रोवर ने तबाह हो चुकी झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ।
जगदीप(हिन्द जनपथ)पंचकूला:आज आग में अपना सब कुछ गवा चुके फतेहपुर झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र के लोगों को अमर प्रयास फाउंडेशन ने खाद्य सामग्री एवं बेडशीट बाटी। पिछले दिनों फतेहपुर की झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्र में आग लगने से करीब 50 झुग्गियां जलकर राख हो गई थी। इस पर अमर प्रयास फाउंडेशन ने उनकी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और उन्हें उपरोक्त समान दिया। इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन अरुण ग्रोवर ने कहा कि ऐसी आपदा के समय यह हमारा दायित्व बनता है कि हम समाज के कमजोर वर्ग की मदद को आगे आएं तथा उन्हें यह एहसास दिलाएं कि मुसीबत की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सबका दायित्व बनता है कि हमें ऐसी मुसीबत के समय में पीड़ित लोगों की मदद करे। उन्होंने कहा कि हम यह सब इसलिए कर सकते हैं, क्योंकि परमात्मा ने हमें साधन संपन्न बनाया है और दूसरों की मदद करने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि आज भी 80% लोग दो वक्त की रोटी के मोहताज रहते हैं, ऐसे में हमारे समाज के साधन संपन्न लोगों का यह कर्तव्य बनता है की जितना संभव हो सके, सबकी मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.