जिम संचालक के शव का ग्रामीणों ने नहीं होने दिया पोस्टमार्टम
फतेहाबाद । भट्टूकलां के पास बुधवार को जिम संचालक अशोक की दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या करने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गांव ढाबीकलां के ग्रामीणों में रोष है। गुरुवार को ग्रामीणों ने नागरिक अस्पताल में मृतक अशोक के शव पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक अशोक के दोनों हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे और न ही शव लेंगे। सूचना मिलते ही डीएसपी धर्मबीर पूनिया मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इस दौरान नागरिक अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया।
बता दें कि बुधवार दोपहर कार में सवार होकर जिम संचालक अशोक कुमार अपने पिता सुभाष व दोस्त मनिन्द्र के साथ फतेहाबाद की ओर आ रहा था। इसी दौरान रामसरा निवासी पुष्कर उर्फ खली ने उसे फोन करके रूकने को कहा। अशोक ने अपनी कार भट्टूकलां के रामसरा रोड पर साइड में रोक दी। इसी दौरान आई-20 कार में पुष्कर उर्फ खली व विजयपाल वहां आए और उन्होंने अशोक से गांव में शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को शराब बिक्री रोकने की बात कही। अशोक ने इसके लिए मना किया तो दोनों ने देसी कट्टे से अशोक पर गोली चला दी, जिससे अशोक की मौत हो गई थी। गुरुवार को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में अशोक का पोस्टमार्टम होना था। भारी संख्या में ढाबीकलां के ग्रामीण नागरिक अस्पताल में पहुंच गए और शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया।