जिला एडवाईजरी कमेटी की मासिक बैठक में 13 एजेंडो पर हुई चर्चा
भिवानी। उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल मेें सोमवार को पीएनडीटी जिला एडवाईजरी कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शाडिल्य ने की। बैठक में कमेटी के समक्ष 13 एजेंडे रखे गए।
बैठक के दौरान रखे गए प्रस्ताव में नीलकंड अस्पताल, भिवानी मंगला डायग्नोस्टिक सेंटर, साई मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पिटल, एसके अल्ट्रासाउंड, श्री श्याम जी डायग्नोस्टिक सेंटर, ओम अल्ट्रासांड, मलिक मल्टीस्पेसलिटी अस्पताल, हैल्थ मैप अस्पताल, श्री बाबा योगीनाथ, ग्लोबल न्यूरो, श्रीहरी हैल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन एवं शर्मा अल्ट्रासाउंड के मामले रखे। बैठक में प्रस्तावों पर रिन्यूवल और निरस्त करने, ऑप्रेटर नियुक्ति सहित अन्य मामलों के बारे में कार्रवाई की गई।
इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि कन्याभू्रण हत्या की पूर्णरूप से रोकथाम के लिए अल्ट्रासाऊंड केंद्रों पर निरंतर छापामार कार्रवाई की जा रही है। जहां से भी कोई लिंग जांच करवाने की सूचना मिलती है तो स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं, जिनके बड़े ही सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस मौके पर कमेटी सदस्य सुनील वर्मा नंबरदार व अन्य सदस्य मौजूद रहे।