जिला चिकित्सालय में लगाया गया रक्तदान शिविर
गोपेश्वर । विश्व रक्तदान दिवस पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में चार लोगों ने रक्तदान किया जबकि 20 ने रक्तदान के लिए अपना पंजीयन करवाया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी ने नए रक्तदाताओं को रक्तदान के लाभ और भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी।
डॉ. डिमरी ने कहा कि वर्तमान में चिकित्सा विज्ञान में रक्त का विकल्प रक्त है। ऐसे में बीमार व्यक्ति को स्वस्थ होने के लिए रक्त की जरूरत होती है, इसलिए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से रक्तदाता में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। उन्होंने युवाओं को अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौके पर रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन भगत सिंह बिष्ट, डीपीएम दीपक खंडूरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप पुरोहित आदि मौजूद रहे।