जिला पंचकूला के नंबरदार हुये हाईटेक
-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला के नंबरदारों को वितरित किये निशुल्क स्मार्ट फोन
-स्मार्ट फोन की सुविधा मिलने से नंबरदार राजस्व विभाग से संबंधित कार्य और बेहतर ढंग से कम समय में कर सकेंगे पूरा-गुप्ता
-सरकार द्वारा गांवों में भी शहरों की तर्ज पर लोगों को दी जा रही है सभी मूलभूत सुविधायें-ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला। जिला पंचकूला के नंबरदार हाईटेक हो गये है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय मोबाईल वितरण समारोह में जिला के नंबरदारों को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये। स्मार्ट फोन की सुविधा मिलने से नंबरदार राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को और बेहतर ढंग से कम समय में पूरा कर सकेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, एसडीएम ऋचा राठी व एसीपी राजकुमार भी उपस्थित थे। हरियाणा सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्य के सभी नंबरदारों को उनकी कार्यकुशल्ता बढ़ाने के लिये निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये जा रहे है। इसी कड़ी में जिला पंचकूला के सभी 321 नंबरदारों को स्मार्ट फोन वितरित किये गये।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि नंबरदार ग्रामीण व्यवस्था की रीड की हड्डी है और सरकार की विभिन्न योजनाओं को गांवों में बेहतर ढंग से लागू करवाने में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट फोन ध्वनि संचार, संदेश भेजने, भूमि फसलों का खराबा आदि की जीपीएफ सुविधा के साथ तस्वीरें लेने और उन्हें सर्वर पर अपलोड करने तथा ई-गिरदावरी में पटवारियों का सहयोग करने में कारगर सिद्ध होंगे। इसके अलावा स्मार्ट फोन मिलने से नंबरदारों का कार्य और आसान होगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा गांव में रहने वाले लोगों, जम्मीदारों और किसानों के जीवन स्तर को उठाने के लिये अनेक योजनायें लागू की गई है। उन्होंने कहा कि आज ना केवल किसानों को उनकी फसल के उचित दाम मिल रहे है बल्कि पैसे का भुगतान भी सीधे बैंक खातों में किया जा रहा है। इसके अलावा ओलावृष्टि, बारिश, सूखा व अन्य प्राकृतिक आपदाओं की वजह से हुये फसल के नुकसान की भरपाई के लिये जो मुआवजा पिछले 8 वर्ष के कार्यकाल में दिया गया वह पिछले 50 वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि पूर्व में फसलों के समर्थन मूल्य में बहुत कम वृद्धि की जाती थी पर आज केंद्र सरकार द्वारा गेहूं, धान, चने, बाजरा आदि फसलों के दामों में 100 रुपये से 500 रुपये तक प्रति क्विंटल वृद्धि की जाती हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में भी लोगांें को शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधायें दी जा रही है ताकि विकास की दृष्टि से गांव किसी भी तरह से पीछे ना रहे। वर्ष 2014 से पहले गांवों में प्रतिदिन केवल 8 से 10 घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी परंतु आज म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत आने वाले गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही हैं। यह गर्व का विषय है कि पंचकूला इस योजना के तहत पहला जिला बना, जहां मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र के साथ साथ सभी गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये 50 नये ट्यूब्वैल लगाये गये है। इसके अलावा कंजौली वाॅटर वक्र्स से पंचकूला तक पानी की सप्लाई के लिये 62 करोड़ रुपये की लागत से 25 किलोमीटर लंबी लाईन बिछाई गई है। साथ ही सभी गांवों को मुख्य सड़को से जोड़ा गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुविधाओं का विस्तार हुआ है। वर्ष 2014 से पहले नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में 100 बैड की क्षमता थी जो अब बढ़कर 500 बैड की हो गई है। इसके अलावा पंचकूला में ही 500 करोड़ रुपये की लागत से आयुष के एम्स का निर्माण किया जा रहा है।
इससे पूर्व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि नंबरदार गांव की छोटी इकाई की रीड की हड्डी है और सरकार व जिला प्रशासन द्वारा गांवों में सूचनाओं के आदान प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने जिला के सभी नंबरदारों को स्मार्ट फोन मिलने पर बधाई व शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त की कि इस सुविधा के मिलने के बाद वे राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को पहले से और बेहतर तरीके से करेंगे।
इस अवसर पर तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव, नायब तहसीलदार मोरनी पुनम सोलंकी, नायब तहसीलदार कालका जितेंद्र गिल, नायब तहसीलदार बरवाला अभिन्व गौतम भी उपस्थित थे।