जिला परिषद प्रधान व उप प्रधान का सर्वसम्मति से हुआ निर्वाचन
अनिता मलिक प्रधान व सुनीता जांगड़ा उपप्रधान निर्वाचित
भिवानी। जिला परिषद भिवानी के प्रधान व उपप्रधान का चुनाव सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज दलाल ने बताया कि जिला परिषद भिवानी की प्रथम बैठक में मौजूद पार्षदों ने सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 12 से जिला पार्षद की अनिता मलिक को प्रधान चुना जबकि वार्ड नंबर 19 से सुनीता जांगड़ा को उपप्रधान चुना। प्रथम बैठक मेंअतिरिक्त उपायुक्त राुहल नरवाल और बीडीपीओ सोमवीर कादियान मौजूद रहे।