जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना 27 को

मतगणना में 14 टेबलों पर 289 बूथों की 19 राउंड़ों में होगी मतगणना
भिवानी। भिवानी खंड के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हॉल नंबर एक में 27 नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इस दौरान खंड भिवानी के 289 बूथों के लिए 14 टेबलों पर 19 राउड़ों में मतगणना की जाएगी। पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्य की मतगणना एजेंट पास के लिए आवेदक निर्धारित प्रफोर्मा में पुलिस वैरीफिकेशन करवाकर सभी दस्तावेज संलग्र करके स्थानीय बीडीपीओं कार्यालय में डैस्क बनाया गया है और जिला परिषद की मतगणना एजेंट पास के लिए लघु सचिवालय चुनाव कार्यालय से संपर्क करें।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि भिवानी ब्लॉक की मतगणना स्थानीय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हॉल नंबर एक में 27 नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध कर दिए गए है। रिटर्निंग अधिकारी श्री अग्रवाल ने प्रत्याशियों के मतगणना एजेंटों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने साथ अपना पहचान पत्र जरूर लेकर आएं, इसके बिना अंदर प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा मतगणना हाल में किसी को मोबाईल या अन्य कोई सामान साथ लेकर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्य की मतगणना एजेंट पास के लिए इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रोफार्मा भरकर आधार कार्ड व फोटो के साथ स्थानीय बीडीपीओं कार्यालय पर डैस्क पर व जिला परिषद की मतगणना एजेंट पास के लिए लघु सचिवालय स्थित चुनाव कार्यालय में जमा करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.