जिला परिषद सीईओ मनोज दलाल ने अपने जन्म दिन पर 61वीं बार किया रक्तदान

– डीसी नरेश नरवाल ने किया रक्तदाता सीईओ मनोज दलाल को सम्मानित
भिवानी। जिला परिषद सीईओ मनोज दलाल ने सोमवार को अपने जन्म दिन के अवसर पर 61 वीं बार रक्तदान किया। चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल स्थित ब्लैड बैंक में रक्तदान करने उपरांत सीईओ जिला परिषद मनोज दलाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। डी सी नरेश नरवाल ने जिला परिषद सीईओ मनोज दलाल द्वारा 61 वीं बार रक्तदान करने पर बधाई देते हुए जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। डीसी ने कहा कि रक्तदान जैसा पुण्य कार्य 61 वीं बार करना अपने आप में प्रेरणादायी है। मनोज दलाल ने कहा कि नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल आदि जांच हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी दूसरे अनजान इंसान की जान बचाई जा सकती है। लोग आम तौर पर दान करते हैं क्योंकि दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है। नागरिक अस्पताल में मौजूद डॉक्टर व पैरामैडिकल स्टॉफ ने भी सीईओ जिला परिषद द्वारा किए गए रक्तदान की प्रशंसा की और जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ. मोनिका सांगवान, लैब टेक्रीशियन कृष्ण सांगवान, रक्तवीर राजेश डुडेजा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.