जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में सांसद धर्मबीर सिंह ने दिए जरूरी निर्देश

जनकल्याण मेें चलाई जा रही योजनाओं को आमजन तक पहुचाने का कार्य करें अधिकारी: सांसद धर्मबीर सिंह
भिवानी। भिवानी -महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में प्रशासनिक व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, कृषि कल्याण विभाग, पीडब्लूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों के क्रियान्वयन बारे जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी घर में नल में जल, जगमग योजना, आदर्श ग्राम योजना, फसल बीमा, मनरेगा सहित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मेें चलाई जार रही जनकल्याण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें। इसके अलावा सांसद ने सडक़ निर्माण, ऑवरब्रीज, नहरों की पुलिया, अमरूत योजना,स्वयं सहायता गु्रप के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सांसद ने बैठक में सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, नेशनल हैल्थ मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं एवं कार्यक्रमों को सुचारू ढ़ंग से क्रियान्वयन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सांसद श्री सिंह ने मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जलघरों एवं रजवाहों की सफाई का कार्य भी इस योजना के तहत करवाए जाएं। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के तहत अधिक से अधिक कार्य करवाएं ताकि गांवों के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके।

बैठक में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भिवानी सीटी रेलवे स्टेशन का कार्य जनवरी माह के मध्यम तक पूरा कर लिया जाएगा। डिजिटल इंडिया की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएससी पर आमजन का कार्य के लिए तय किए गए निर्धारित रेट लिए जाएं। उन्होंने कहा कि कोई सीएससी संचालक निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे मांगता पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि जिलाभर में 870 सीएससी कार्यरत हैं। अमृत योजना की समीक्षा करते हुए बकाया कार्य जल्द पूरा करने को कहा।

सांसद धर्मबीर ने कहा कि पंचायत,कृषि, सिंचाई, स्वास्थ्य जैसे ग्रामीण विकास से जुड़े विभाग गांवों में जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को योजनाओं के बारे जानकारी दें और उनकी समस्याओं का समाधान गांव में ही करें। सांसद ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार की नीति स्पष्टï है कि सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ घर द्वार पर मिलना चाहिए। सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है।
सांसद धर्मबीर सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा वितरित किए जाने वाले राशन का वितरण सुचारू ढ़ंग से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त नरेश नरवाल ने सांसद का स्वागत करते हुए जिला में विभिन्न विभागों द्वार करवाएं जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी मनोज दलाल ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति से संबंधित सभी विभागों की प्रगति एवं जिला में चल रहे विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर भिवानी एसडीएम संदीप अग्रवाल, तोशाम के एसडीएम मनीष फौगाट, एसडीएम लोहारू जगदीश चंद्र, एसडीएम सिवानी सुरेश दलाल, नगराधीश हरबीर सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता प्रदीप यादव, सिविल सर्जन डा. रघुवीर शांडिल्य, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक केके गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.