जिला स्तर पर छोटी काशी में तीन दिन तक गुंजायमान हुआ गीता का संदेश
जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में तीसरे व अंतिम दिन भी रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
भिवानी। किरोडीमल पार्क में तीन दिन तक चले जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतिम दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। एसडीएम संदीप अग्रवाल, सीटीएम हरबीर, जिला परिषद के सीईओ मनोज दलाल, जिला शिक्षा अधिकारी रामोतार शर्मा व अन्य अधिकारियों द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। महाआरती के साथ महोत्सव का समापन हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा कृष्ण- सुदामा मित्रता की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इसी स्कूल से छात्रा कनिष्का द्वारा मुकुंदा -मुकुंदा, कृष्णा मुकुंदा पर नृत्य किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा स्वाति नंदा द्वारा प्रस्तुत सत्यम शिवम सुंदरम ने खूब तालियां बटौरी। विधायक विशम्बर बाल्मीकि द्वारा छात्रा की शानदार प्रस्तुति पर 21हजार की राशि सम्मान स्वरूप दी गई। शिशु भारती स्कूल से छात्रा मोक्षा द्वारा कृष्ण -अर्जुन श्लोक सुनाए गए। राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से रागनी प्रस्तुत की गई। युवा गायक नुसरत खान द्वारा मेरा भारत देश महान, तिरंगे झंडे की पहचान की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजी। सेंट जेवियर्स स्कूल ले बच्चों द्वारा द्रोपदी चीर हरण पर नाटक मंचन की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा राधा-कृष्ण की लीलाओं पर प्रस्तुत नृत्य पर दर्शक झूमने के लिए मजबूर हो गए। महंत राजनाथ सिंह योगी के मार्गदर्शन में गोमठ लेघा के बच्चों ने शिव तांडव पर जबरदस्त योगा करवाया। कलाकार सुरेंद्र द्वारा गीता जयंती कुरुक्षेत्र में आकर देखो जी—गीत के बोल पर प्रस्तुत सुंदर नृत्य पर दर्शक खूब झूमे। उनके द्वारा प्रस्तुत भांग रगड़ के पिया करो– गीत बोल पर प्रस्तुत कार्यक्रम पर दर्शक खूब झूमे। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा यशोदा का नंदलाला बृज का उजाला–बोल पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कलाकार रेणू दूहन द्वारा हास्य प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।
एसडीएम संदीप अग्रवाल, सीटीएम हरबीर, जिला परिषद के सीईओ मनोज दलाल व जिला शिक्षा अधिकारी रामोतार शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिया गया गीता का संदेश हरि के प्रदेश हरियाणा में जिला स्तर पर गुंजायमान हुआ है। गीता के कर्मयोग संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष योजना बनाकर सभी जिलों में गीता महोत्सव मनाने का फैसला जो लिया था वह सफल हो रहा है। तीन दिन तक जिस तरह से लोग इस महोत्सव में पहुंचे वो देखने लायक था।