जिले के 35 विद्यालयों को किया गया स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित

भिवानी। देश में जब भी क्रांति हुई है उसकी शुरूआत विद्यालयों से हुई है। विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चे समाज में अमूल-चूल परिर्वतन करने में सक्षम है। उनकी इसी क्षमता को समझते हुए भारत सरकार द्वारा बच्चों को स्वच्छता अभियान से जोडऩे के उद्देश्य से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कारों की अनूठी योजना शुरू की गई है। आज इस कड़ी में भिवानी जिले के 35 विद्यालयों को स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया है।
यह बात अतिरिक्त उपायुक्त एवं समग्र शिक्षा अभियान के चेयरमैन राहुल नरवाल ने आज स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह को संबांधित करते हुए कही। वे समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सम्मानित होने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनो से विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति सजगता बढ़ेगी और वे अपने परिवेश को साफ व सुंदर रखने में अपना योगदान करेंगे। इस अवसर पर एडीसी श्री नरवाल ने विद्यालय प्रांगण में बेलगीरी व जामुन का पौधा लगाकर स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण का संदेश दिया।
जिला मौलिख शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार व उसके मापदंडो के बारे में विस्तार से सभी प्रतिभागियों और अधिकारियों को अवगत करवाया। उन्होंने सभी सम्मानित विद्यालयों के प्राचार्यो, अध्यापकों व एसएमसी प्रधानों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की विद्यालयों में स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ शैक्षणिक परिवेश को भी बेहतर बनाना है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का उद्देश्य विद्यालय के कक्षा कक्ष, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था आदि को बेहतर बनाकर विद्यालय के छात्रों के साथ साथ पूरे समाज को भी स्वच्छ और सुंदर वातावरण बनाए रखने का संदेश देना है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा 35 विद्यालयों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर विद्यालय के प्राचार्य, एक अध्यापक व संबंधित विद्यालय के एसएमसी प्रधान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि हमें शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना चाहिए ।
इस अवसर पर जिला परियोजना संयोजक संतोष नागर ने मुख्य अतिथि, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर 12 जनवरी से इस पुरस्कार की घोषणा की गई थी। इन पुरस्कारों के लिए जिला के 671 स्कूलों ने ऑनलाईन पोर्टल पर अपना रजिस्टे्रशन करवाया था, जिनमें से 300 विद्यालयों का चयन किया गया था। इन सभी विद्यालयों का पुरस्कार कमेटी ने सर्वेक्षण करके विभिन्न श्रेणीयों में 35 स्कूलों को फाइव-स्टार रेटिंग दी थी। जिन्हें आज इस समारोह में पुरस्कृत किया गया है।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी भिवानी अनिल गौड, प्राचार्या, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी सविता घनघस, सहायक परियोजना संयोजक बलजीत सिंह दहिया, सुनीता यादव, विवेक अदलखा, कोऑर्डिनेटर सूर्यमणि व दीपक कुमार, एबीआरसी भारत यादव, विनोद कुमार पीटीआई, वोकेशनल टीचर हेमंत, चंदन सिंह, गीता व सीमा देवी, कर्मवीर सिंह, राकेश कुमार, चयन समिति के सदस्य संगीता सरोहा प्रवक्ता इतिहास, सुंदर सिंह प्रवक्ता अंग्रेजी, बीआरपी नीरज कुमार, राकेश रानी, नीलम कुमारी व तुलसा रानी एमआईएस भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.