जीएमसीएच मैनेजमेंट के आश्वासन के बाद अगले आदेश तक फेडरेशन ने स्थगित किया पुतला फूंक प्रदर्शन

चंडीगढ़। यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेक्टर 32 से गलत तरीके से निकाले गए सुरक्षाकर्मी किशन गोपाल की नौकरी बहाली के लिए अस्पताल के बाहर मैनेजमेंट का पुतला फूंक प्रदर्शन किया जाना था इस प्रदर्शन में फेडरेशन से संबंधित चंडीगढ़ की अलग-अलग यूनियन से सैकड़ों वर्कर शामिल हुए प्रदर्शन के दौरान ही हस्पताल मैनेजमेंट की ओर से प्रदर्शन कर रहे फेडरेशन के नुमाइंदों को बातचीत के लिए बुलाया गया और फेडरेशन की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल हस्पताल मैनेजमेंट ज्वाइंट डायरेक्टर जसवीर सिंह से बातचीत करने गए और लगभग एक घंटा चली बातचीत में मैनेजमेंट की ओर से आश्वासन दिया गया कि निकाले गए वर्कर को जल्द ही नौकरी पर वापस ले लिया जाएगा इसके लिए आस्था इंटरप्राइजेज एजेंसी से बातचीत चल रही है अगर एजेंसी किसी भी तरह का तानाशाह रवैया अपनाती है तो उस पर बनती कार्रवाई मैनेजमेंट की ओर से की जाएगी इसी आश्वासन के बाद फेडरेशन ने आज का पुतला फूंक प्रदर्शन स्थगित कर दिया और अगले आदेश तक फेडरेशन द्वारा किए जाने वाले सभी प्रदर्शन स्थगित कर दिए गए अगर मैनेजमेंट द्वारा दिए गए आश्वासन के मुताबिक वर्कर को ड्यूटी पर वापस जल्द नहीं लिया जाता तो फेडरेशन मीटिंग करके अगला प्रदर्शन यूटी सचिवालय सेक्टर 9 में स्वस्थ सचिव यशपाल गर्ग का पुतला फूंक के करेगी और भारी मात्रा में फेडरेशन के वर्कर इकट्ठे होकर मटका चौक का घेराव भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.