जीरकपुर मार्केट कमेटी ने भगवती जागरण का आयोजन किया
जीरकपुर । जीरकपुर मार्केट कमेटी ने आज भाबत रोड पर भगवती जागरण का आयोजन किया. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एनके शर्मा और कांग्रेस पार्टी के प्रभारी दीपिंदर सिंह ढिल्लों मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर भजन गायक पंकज शहजादा राजपुरा लोगों ने मां की तारीफ की। भगवती जागरण में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाजार समिति की ओर से विशेष लंगर की व्यवस्था की गई थी. मुख्य अतिथियों ने युवाओं की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सभी को धार्मिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति धर्म से जुड़ा रहता है वह अच्छे कर्म भी करता है।