जीरकपुर में लगे रक्तदान शिविर में 27 युवायों ने किया रक्तदान

जीरकपुर : विश्वास फाउंडेशन, राधे इंटरनेशनल व क्रिएटिव ज़ोन सैलून एण्ड अकैडमी द्वारा जीरकपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाजसेवी मुकेश चौहान ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती सुनीता देवी जी की याद में लगवाया। शिविर हाईलैंड सोसाइटी रोड़ पे लगे फैमिली फेयर के बाहर लगाया गया। इस शिविर में इंडियन रेडक्रॉस जिला शाखा मोहाली ने अहम भूमिका निभाई।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर, जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल के देखरेख में 27 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। समाजसेवी मुकेश चौहान ने बताया कि आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।  इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, स्मृति चिन्ह, बैज व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मुकेश, मोनिका, रवि, आई एच खान, अमित सचदेवा, सचिन बत्रा, रहमान, मोहन राणा, सुरजीत, अशरफ, शत्रुघन कुमार, विशाल कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.