जी-20 देशों के वित्तमंत्रियों की बैंठक में हिस्सा लेंगी निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी-20 देशों के वित्तमंत्रियों की जापान में होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगी। जी-20 देशों के वित्तमंत्रियों की यह दो दिवसीय बैठक 08 जून से शुरु हो रही है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है।  जी-20 की इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय कराधान पर जोर रहने का अनुमान है। बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष आ रही चुनौतियों एवं जोखिम, बुनियादी संरचना में निवेश पर चर्चा की उम्मीद है।बैठक के दौरान बढ़ते संरक्षणवाद तथा वैश्विक वृद्धि एवं व्यापार पर इसके असर पर चर्चा हो सकती है। इन सबसे के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2019 के लिये वैश्विक आर्थिक वृद्धि का पूर्वानुमान 3.60 प्रतिशत से घटाकर 3.30 प्रतिशत कर दिया है। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री के नाते निर्मला सीतारमण की यह पहली विदेश यात्रा होगी। उन्होंने पिछले ही सप्ताह नये वित्त मंत्री के रुप में अपना कार्यभार संभाला है। उनके साथ रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी जापान के फुकुओका में होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.