जेएनयू छात्रसंघ बढ़ी हुई फीस के खिलाफ पहुंचा हाई कोर्ट
नई दिल्ली । जेएनयू छात्रसंघ ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर युनिवर्सिटी में बढ़ी हुई फ़ीस को चुनौती दी है। जेएनयू छात्रसंघ की ओर से अध्यक्ष आईशी घोष ने याचिका में मांग की है कि फीस बढ़ाने का फैसला निरस्त करने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए।
याचिका में कहा गया है कि छात्रों को पुरानी फीस स्ट्रक्चर के मुताबिक ही जनवरी 2020 के सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति दी जाए। याचिका में यह भी मांग की गई है कि विंटर रजिस्ट्रेशन फीस जिन्होंने दाखिल नहीं की है, उन पर लेट फीस का जुर्माना न लगाया जाए।
उल्लेखनीय है कि जेएनयू छात्रसंघ पिछले दो महीने से ज्यादा बढ़ी हुई फीस के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। इसे लेकर कई बार छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प भी चुकी है।