जेल कैदियों का जेल परिसर के अंदर विशेष मेडिकल चेकअप किया गया: सीजेएम कपिल राठी

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी के मार्गदर्शन में स्थानीय जिला कारागार में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जेल कैदियों को जेल परिसर के अंदर विशेष देखभाल प्रदान की गई।
यह जानकारी देते हुये सीजेएम कपिल राठी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जेल में भी सावधानी बरती जा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार को जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। 112 से अधिक बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सीजेएम ने बताया कि शिविर के दौरान त्वचा, छाती, आंख, दंत, स्त्री रोग और सर्जन आदि के क्षेत्र के चिकित्सा विशेषज्ञों ने लगभग 112 कैदियों की जांच की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सतपाल सिंह, उप अधीक्षक राय साहब, नरेश बूरा, डॉ. ईशा हुड्डा चिकित्सा अधिकारी, डॉ. कमल (दंत चिकित्सक), डॉ. पारूल शर्मा, डॉ. रंजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.